राजगीर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की घटना ।
डीएनबी भारत डेस्क
राजगीर थानां क्षेत्र के गाजीपुर गांव में घरेलू विवाद में ससुराल वालों ने विवाहिता को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया. जिससे इलाज के दौरान विम्स अस्पताल में बुधवार को विवाहिता की मौत हो गई। मृतका गाजीपुर गांव निवासी विकास कुमार की 26 वर्षय पत्नी गुड़िया कुमारी है।

महिला के मायके के लोगों ने बताया की सास और गोतनी ने मिलकर जवरण दूध में जहर मिलाकर पिला दिया।आस पास की मदद से इलाज के लिए विम्स अस्पताल पहुचाया गया और मायके के लोगों को जानकारी दी गई। इलाज के दौरान मौत हो गया। परिजनों ने बताया की पति चेन्नई मे रहकर मजदूरी करता हैं सास और गोतनी के बीच अक्सर घरेलु विवाद को लेकर कहासूनी होती थी,
परिजनों ने यह भी बताया की विवाहिता की मौत के बाद शव को ठिकाने लगाने की भी प्लान था.इस मामले में सदर डीएसपी ने बताया की महिला की सास लक्ष्मीनिया देवी और गोतनी अंशु देवी पर जहर पिलाने का आरोप लगाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क